long term investment मोटा लाभ देने वाले शेयर 2022शेयर मार्केट में यदि आप नजर रखते की क्या चल रहा क्या नही आप सुना होगा कि कोई व्यक्ति कई साल पहले इन्वेस्ट किया था और आज उस शेयर की वैल्यू कही गुना बढ़ जाती, शेयर मार्केट में प्रतिदिन शेयर के प्राइस ऊपर नीचे होते रहते है
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट दो प्रकार से कर सकते है short term investment और long term investment अगर हम अच्छे रिटर्न दिखे तो long term में ज्यादा मिल सकते है और शॉर्ट टर्म में भी आपको रिटर्न दे सकता है, रिटर्न डिपेंट करता है आपने किस कंपनी में इन्वेस्ट किया है। long term investment in stocks in india
Long term investment kya hai in hindi
जब आप किसी शेयर को लंबे समय तक इन्वेस्ट किया जाए तो हम इसे long term investment कहते है, इसमें एक अवधि तय होती है जैसे एक साल या उससे अधिक के लिए निवेश, 1साल से 5 साल तक का निवेश, 5 साल या फिर उसे अधिक समय के लिए निवेश इस तरह के निवेश long term investment के अंडर ही आते है।
Long term investment में हम कंपनी को grow करने का मौका देते है और शॉर्ट टर्म इन्वेस्ट की तरह हम तुरंत पैसा नहीं निकलते, कंपनी जैसे जैसे grow होती है हमारे लिए उतना अच्छा हाई रिटर्न भी मिलता है।
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए
शेयर मार्केट में अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप के पास चार चीजों को जरूरत पड़ेगी।
बैंक एकाउंट
पैन कार्ड
आधार कार्ड
डेमिट एकाउंट
आपके पास तीन चीज़े होगी अगर आप डीमैट अकाउंट के बारे में सोच रहे तो ज्यादा सोचने की बात नही है ये आप फ्री में बना सकते है upstox, एंगल वन, grow application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके फ्री में डीमैट अकाउंट बना सकते है।
Top 10 stocks to buy for long term in India 2022
Long term investment के लिए बेस्ट स्टॉक हम आपको पांच ऐसे शेयर बताने वाले है जो अच्छा रिटर्न देने की उम्मीद है। अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करनी की सोच रहे है
Infosys
HDFC limited
ITC
ICICI Bank
Mahendra EPC
Reliance industries
TCS
Hindustan Unilever
Tata Power
Asian paints
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2030
टाटा पावर 2030 तक बढ़ने वाले शेयर में शामिल है क्योंकि इलैक्ट्रिक वाहन Renewable energy का फ्यूचर होने वाला है और तो इंडियन गवर्मेंट भी इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दे रही और तो दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहन बहुत तेज़ी से दुनिया में आगे बढ़ रहा है। टाटा पावर इन सेक्टर में लीडिंग कंपनी है टाटा पावर इलेक्ट्रिक वाहन को पावर सप्लाई देने किया चार्चिंग स्टेशन भी लगाने वाली है।, इस कंपनी ने पिछले साल 200% से ज्यादा रिटर्न दिया था।
Tata motors इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली No 1 company है आगे आने वाले समय में ये कंपनी इलेक्ट्रिक कर बनाने में फोकस करेगी।
जब टॉप बेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन स्टॉक की बात आती तो उसमे ये पहले स्थान पर है।
Exide industries यह एक बैटरी बनने वाली कंपनी है जो की इलेक्ट्रिक वाहन के भी बैटरी बनाने वाली है अगर फ्यूचर में बढ़ने वाले शेयर की बात करे ये भी उन में एक है।
इन अलावा IT sector companies,FMCG stock, D'Mart,Dixon companies भी फ्यूचर स्टॉक 2030 में बढ़ने वाले शेयर में इसका नाम भी सामिल है।
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
आप जिस कंपनी का स्टॉक buy करने वाले ही उसकी पूरी डिटेल्स चेक करे।
कंपनी के बिजनेस मॉडल को समझे
कंपनी का पिछले साल कितना रिटर्न दिया पूरा एनालिसिस करे।
एक साथ आपनी पूरी पूजी न लगाए
स्टॉक खरीदने से पहले चेक करे कंपनी की loss में है या प्रॉफिट में ।
कंपनी की balance sheet जरूर चेक करे।
सबसे ज्यादा long term investment में रिटर्न देने वाले शेयर
यह आपको कुछ शेयर बताए जा रहे है जो अच्छे रिटर्न दिया 2001 में जिन्होंने इस कंपनी में long term investment की थी और 20 साल के लिए जिसमे उन्हे अच्छा रिटर्न मिला ।
आर्यशर मोटर्स
शेयर प्राइस रुपए में अगस्त 2001=1.77 और अगस्त 2021 को 2541.05 रुपए हो गया रिटर्न 1435 गुना दिए।
0 टिप्पणियाँ