विज्ञापान क्या है परिभाषा,प्रकार, गुण, विशेषता और लाभ ,हानि क्या है इन हिंदी
एड्स क्या है इन हिंदी आपने कही न कही ये जरूर सुना होगा की विज्ञापन से ही हम अधिक लोगो तक पहुंचयते है आज हम इसी के बारे में जानेंगे के विज्ञापन क्या है कैसे काम करते (What is Advertisement? how it works in Hindi), विज्ञापन के प्रकार, विज्ञापन के माध्यम, सबसे अच्छा ऐड्स किस कंपनी का है, टॉप विज्ञापन कंपनिया इन वर्ल्ड 2022,Top विज्ञापन कंपनिया इन इंडिया 2022,what is advertisement in hindi, types of advertisement
![]() |
विज्ञापन क्या है? |
विज्ञापन क्या है इन हिंदी (What is Advertisement)
इसको हम कही नमो से जानते है इंडिया में तो प्रचार (Publicity),ऐड्स,विज्ञापन के नाम से अक्सर जाना जाता है. एड्स डिजिटल टाइम का सबसे अधिक इसे use किया जाता है किसी भी चीज ( प्रोडक्ट) को प्रमोट करने में या अधिक लोगो तक पहुंचने में विज्ञापन का यूज किया जा रहा है।
विज्ञापन क्या है परिभाषा( Definition of advertisment)
किसी उत्पाद ( प्रोडक्ट) या बेचने के उदेस्य से किया जानें वाला जनसंचार विज्ञापन ( Advertisements) कहेलता है। जिसमे कंपनी आपने प्रोडक्ट के मुख पॉइंट्स एक साइज या आकार में दे देती है एड्स हमेशा साफ होना है जो यूजर का एक्ट्रैक्ट करे।
विज्ञापन को क्यों बनाते है
विज्ञापन क्या है ?Example के साथ हम आपको समझते है। कि विज्ञापन ( ads) क्या है ? यदि मेरी कोई नई कंपनी है उसको बारे में किसी को अधिक नही पता है तो मैं क्या करूंगा की उसका एक ad / विज्ञापन(Advertisement) करूंगा इसके लिया जायदा लोगो की जरूरत होगी जो मेरा विज्ञापन
लगाएंगे. जिसे पोस्टर भी कहते है। ऐड्स क्या है इन हिंदी
मैं आपको एक आपनी कंपनी एक प्रूडक्ट का ad दिया जो आप ad लगाएंगे। जो की शो (जूते) है उसको कही ऐसा जगह लगाने को बोलूंगा की जहा पर अधिक लोग जूते पहनते हो अगर कोई कस्टमर वहा से मेरे पास जहा पर आपने ad (विज्ञापन) लगाया था। तो मेरे पास आता है और मुझे पता है की वो आपके जहा आपके ad लगाया था वही से आया ये कस्टमर तो मैं इसके बदले मुझे आपको विज्ञापन लगने के बदले में कुछ पैसे होगा।
विज्ञापन के प्रकार | Types of Advertisements
सूचनाप्रद विज्ञापन
सांस्थानिक विज्ञापन
औद्योगिक विज्ञापन
अनुनेय विज्ञापन
वित्तीय विज्ञापन
वर्गीकृत विज्ञापन
ऐसा विज्ञापन को हम समाचार पत्रों में अक्सर देखने को मिलता आपने कभी न कभी देखा होगा विवाह,नौकरी, राशिफल आदि के बारे में समाचार में दिया गया होता है।विज्ञापन के माध्यम
विज्ञापन को हम कई प्रकार से कर सकते है जिससे मुख रूप डिजिटल adversiement ही किया जा रहा जिसके अंतर्गत वीडियो ऐड ( video advertisement ) है
टेलीविजन चैनलों पर
जब आप कोई टीवी show या TV me kuch भी देखते है उसमे में 2 से 3 मिनट का विज्ञापन आता रहता है और क्रिकेट मैच में भी 30- सेकंड का विज्ञापन आता है जब कोई बालेबाज आउट होता है। जो voice+video के रूप में होता है।
रेडियो विज्ञापन
Redio एक चैनल होता है जो की ऑडियो फॉर्म में होता है इसमें adverstisemet ऑडियो के रूप में किया जाता है।
ऑनलाइन विज्ञापन
यह इस टाइम में सबसे ज्यादा किया जाने वाला विज्ञापन है अब सब online का जमाना है ऑनलाइन विज्ञापन में लोगो का आकार्षिक करने के लिए इंटरनेट का उपयोग करती है।
छाप विज्ञापन / प्रिंट प्रेस
ये विज्ञापन अधिकतर ग्रामीण इलाकों में किया लेकिन शहर में भी किया जाता है जिसे पोस्टर भी कहते है
दुकान विज्ञापन
दुकान में जब कोई सेलर किसी कंपनी के प्रोडक्ट सेल करता तब कंपनी उसे उस कंपनी अपना ब्रांड नेम उसको देती है।
जैसे आपने देखा होगा मोबाइल शॉप में इस तरह के विज्ञापन देखने को मिलते है शॉपकेपर का तो ब्रांड नही होता लेकिन कंपनी उसको देते है
उस विज्ञापन छोटे साइज में उस दुकानदार के शॉप का नाम दे देती है इससे कंपनी और शॉपकीपर का प्रचार होता है।
विज्ञापन की विशेषताएं इन हिंदी
विज्ञापन में ध्यान खींचने की छमता हो।
विज्ञापन में सबसे खास बात यही होती है की उसमे ध्यान को आकर्षित करने की छमता हो । जिससे लोगो की नजर उस पर पड़े और पड़ने पर मजबूर करे।
हेडिंग आकर्षक होना चाहिए।
चित्रात्मक विज्ञापन में उतना जरूर नही लेकिन बिना चित्रात्मक विज्ञापन में शीर्षक आकर्षक होना है।
विज्ञापन में पूरी जानकारी उपलब्ध हों
ये भी बहुत जरूरी होता है विज्ञापन ऐसा न हो उस विज्ञापित प्रोडक्ट की आधी अधूरी जानकारी दी गई हो इसमें लोगो को समझने में परेशानी होती है।
अधिक बल विज्ञापित वस्तु की क्वालिटी पर
विज्ञापन में मेन मकसद यही होना चाहिए की आपनी प्रोडक्ट जिसका विज्ञापन किया जा रहा उसकी मेन क्वालिटी उस विज्ञापन में होनी चाहिए। इससे लोग आपके प्रोडक्ट पर आकार्षिक होंगे।
विज्ञापन के मुख्य उद्देश्य होते हैं? इसके कार्य
विज्ञापन का मेन मकसद होता है की वो अधिक लोगो तक पहुंचे और उन्हें आपने प्रोडक्ट के बारे में बता सके इससे बिक्रेता का लाभ , लाभ केवल उस वस्तु को बनाने वाला का नही होता बल्कि उस दुकानदार को भी होता है जो उस वस्तु को बेच रहा है।
विज्ञापन के फायदे
विज्ञापन से हानि
टॉप विज्ञापन कंपनिया इन वर्ल्ड 2022
Bbdo
Haves
Omicon group
360i
Publicis Groupe
Top विज्ञापन कंपनिया इन इंडिया 2022
Dentsu Aegis Network
FCB Ulka Advertising Pvt. Ltd.
DDB Mudra Group
Mullen Lowe Lintas Group
Group M Media India Pvt. Ltd.
Related questions ( what is advertisement)
विज्ञापन का उपयोग सबसे पहले किसने किया?
इंग्लैंड के विलियम कैक्टसन ने 1473 में सर्वप्रथम
इंगलिश में पहला विज्ञापन एक परचे के रूप में पब्लिश किया ।
आधुनिक विज्ञापन का जनक कौन है ?
लंदन के थॉमस जे. बैरेट को विज्ञापन का आधुनिक विज्ञापन का जनक कहा जाता है।
भारत देश का पहला विज्ञापन कौन सा था?
हिकली के बंगाल गजट भारत के पहले समाचार पत्र साप्ताहिक पत्रिका में प्रकाशित हुआ।
भारत की पहली विज्ञापन एजेंसी कौन है?
दाताराम एंड कंपनी ने भारत में पहली और पुरानी एजेंसी के रूप में दावा किया जिसकी इस्थापना 1905 में की गई थी।
भारत में पहली विज्ञापन एजेंसी कब खुली थी?
1905 में।
0 टिप्पणियाँ