अंकित सिंह हैकर बायोग्राफी इन हिंदी जब भी आप के मन में किसी हैकर का नाम आता है जो ये सोचते है की ये काम कितना बड़ा होता होगा की किसी बड़ी कंपनी को हैक करना वर्ड की टॉप कंपनी जैसे एप्पल ,माइक्रोसाफ्ट को हैक करना आसान काम नही है।
ये काम अंकित सिंह ने कर दिखाया आये जानते है हैकर अंकित सिंह कौन है जो एप्पल ,माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी और लाखो कमाया हम आज आप को हैकर अंकित सिंह की कहानी बताने वाले है।
Post updated on 28/10/2022
अंकित सिंह हैकर बायोग्राफी इन हिंदी
![]() |
Ankit Singh biography |
इनके पिता का नाम राम बहादुर सिंह एयरफोर्स से रिटायर ऑफिसर है अंकित के शुरुआती पढ़ाई अमृतसर के केंद्रीय विद्यालय से ही की ।
क्योंकि उनके पिता की तैनाती वहा पर थी पिता की रिटायरमेंट के वहा से पूरी फैमिली के साथ प्रयागराज आ गए
ये बचपन से ही कंप्यूटर में इंटरेस्टेड थे और 12 पास करने के ये BE bachelor of engineering प्रयागराज से किया ।
B tech में पढ़ाई के दौरान जब ये फर्स्ट ईयर में थे जब इनके एक फ्रेंड के पास भारत के एथिकल हैकर अंकित फाडिया की पुस्तक ‘नेटवर्क सिक्योरिटी: हैकर्स पर्सपेक्टिव’ की बुक हाथ लगी
उससे इन्होंने लिया और उससे पूरा पढ़ा, सेकंड ईयर के आते आते इस बुक को पड़ भी ली थी और अपनी खुद की रिसर्च भी की।
ऐसा अंकित के आपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो जब सेकंड ईयर में थे तब वो आपने कॉलेज के सभी डिजिटल लेबवेरी,labs staff admire system के सारे पासवर्ड सब मेरे पास थे में wifi free में access करता था जब की us waqt college वालो के paid हुवा करता था।
जब कॉलेज की रिजल्ट आते थे जब ये सब से रिजल्ट देख लिया करते थे क्योंकि ये bug खोजा था और काफी रिसर्च की थी
जब वो थर्ड ईयर में आए तो वो नोएडा में एक कंपनी में इंटरशिप की, इसके बाद सेमिनार्स,वर्कशॉप भी स्टार्ट किया,
अंकित सिंह ने (हैकर) अपनी अकेले ही एक कंपनी रजिस्ट्रर की adideva technology के नाम पर इसमें ये कॉलेज स्टूडेंट को साइबर सुरक्षा,से संबंधित जानकारी / ट्रेनिग के लिए स्टार्ट की थी और अकेले ही बिना किसी मार्केटिंग के कॉलेज में जाते थे
और लगातार 6 months तक किया जिसमे इन्हे 2705 रुपए को लाभ हु़वा फिर इतना काम रिस्पॉन्स देख कर कुछ और करने की सोची।
फिर इन्होंने दिल्ली की एक कंपनी में जॉब कर ली वहा पर इन्हे bug bonding के बारे में सुना।
क्या है बग और एथिकल हैकर
अक्सर ये सुनने में आता है की साइबर हैकर ने किसी ये कंपनी को हैक कर ले लिया,वेबसाइट की कमी के चलते जिसे हैकर खोज कर हैक कर लेते है एथिकल हैकर वो होते है
जो लीगल तौर पर किसी भी साइट पर जाकर उनकी कमी bug खोजते है और उस कंपनी को बताते है की कैसे इसे दूर किया जा सकता है जिसके की safe हो जाए।
अंकित की विदेश मंत्रालय के लिए भी किया कार्य
अंकित ने बताया की वो कही मंत्रालय में भी काम कर चुके है सरकार की प्रमुख वेबसाइट NIC की साइबर सिक्योरिटी टीम का भी हिस्सा रहे और मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स , पीएमओ के लिया भी काम किया है।
अंकित की टॉप उपलब्धि
Listed in Apple Security Acknowledgment Page
Apple Jul 2021
Rewarded By United Airlines
United Airlines Jan 2020
Listed in Yahoo Hall of Fame
Yahoo Jan 2020
Listed in Microsoft Security Researcher Acknowledgment Page for Multiple times
Microsoft Aug 2017
Listed in Microsoft Bounty Hunters - The Honor Roll Page
Microsoft Jan 2017
Listed in Olark Hall of Fame
Olark Jan 2017
Listed In Atlassian Hall of Fame (Ranked 1st)
Atlassian
Listed In IBM Hall of Fame
IBM
Listed In Paytm Hall of Fame
Paytm
Listed in HackerOne Hall of Fame
HackerOne
Listed in Informatica Hall of Fame
Informatica
Listed in Issuu Hall of Fame
Issuu
Listed in MasterCard Hall of Fame
MasterCard
Listed in Quora Hall of Fame (Ranked 9th)
Quora
Listed in Telekom Security Researcher Acknowledgment Page
Telekom
Listed in Twitter Hall of Fame
Twitter
Rewarded By Adobe
Adobe (Portfolio & Behance)
जिसमे से एप्पल ,माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनी सामिल है जिसमे इन्होंने कमी को खोज कर कंपनी को रिपोट किया और कंपनी से मॉनिटाइज के रूप में पैसे भी मिले,
अंकित ने बताया की अब तक वो 700 से भी अधिक bug खोज चुके है वो भी अलग अलग कंपनी के है जिसे उन्हें इनाम के रूप लाखो रुपए भी मिलते है
अंतिम शब्द
दोस्तो अंकित सिंह हैकर बायोग्राफी इन हिंदी एप्पल माइक्रोसॉफ्ट हैक किए आप हमे जरूर बताएं कि कौन है हैकर अंकित सिंह हैकर बायोग्राफी जानकर कैसा लगा आपको कमेंट में बताएं। Thank you
0 टिप्पणियाँ