Government teacher kaise bane in hindi 2022
Teacher की जॉब बहुत ही अच्छी मानी जाती है शायद लोगो को लागत है की goverment teacher की जॉब में easy होती है कुछ करना नही पड़ता ।लेकिन ऐसा नहीं है टीचर की जॉब बहुत ही जिमेदारी वाली जॉब होती है ।और सोसाइटी में रिस्पेक्ट भी मिलती है ।
आज हम भी इस आर्टिकल में जानेंगे कि अध्यापक कैसे बनते हैं
क्या करना पड़ता है
कौन कौन से एग्जाम देने पड़ते हैं
न्यूनतम क्या education qualification होनी क्या चाहिए
इन सब के बारे में आज हम जानेंग
How to become a teacher |
अध्यापक बनने के लिए कक्षा 12 के बाद क्या करना चाहिए
12 के बाद आपको स्नातक की पढ़ाई करनी चाहिए और वह मुख रूप से आपको स्नातक में वही विषयों का चुनाव करना चाहिए जिनमें आपके पकड़ अच्छी हो
यदि आपने 12 में विज्ञान वर्ग को चुना है तो आपको ग्रेजुएशन भी Bsc से करना चाहिए
यदि आप कक्षा 12वीं कला वर्ग से है तो आप ग्रेजुएशन करने के लिए ba कर सकते हैं
फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट है
नहीं तो आप कोई भी ग्रेजुएशन लेवल कोर्स कर सकते हैं
स्नातक के बाद क्या करें करना चाहिए
स्नातक करने के बाद teacher बनने के लिए करना पड़ता है
2 Year DELEd / BTC Exam Passed
Primary Level UPTET / CTET Exam Passed होना महत्वपूर्ण है।
अध्यापक बनने के लिए आपको मुख्य रूप से TET OR CTET में कौन क्या चुने
अगर आप TETअथवा CTET में से कोई भी एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप अध्यापक बनने के बनने की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता पूरी हो गई हैआइए जानते हैं कि
TET KYA HAI ?
TET full form
शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Teacher Eligibility Test)
जिसे हिंदी में शिक्षक पात्रता परीक्षा कहते हैं यह एग्जाम देश में होने वाले सरकारी स्कूलों में होने वाले शिक्षक की रिक्तियों को पूरा करने के लिए आयोजित किया जाता है शिक्षक के रूप में यह सबसे न्यूनतम योग्यता है इसे पास करने के बाद सरकारी स्कूल के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं
TET का एग्जाम कौन दे सकता है?
कक्षा 12 उत्तीर्ण या न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक। शिक्षा में डिप्लोमा या शिक्षा स्नातक (बी. एड)
TET के एग्जाम में असफल होने वाले व्यक्ति कितनी बार एग्जाम दे सकते हैं
TET
टीईटी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले व्यक्ति द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की संख्या निर्धारित नहीं है लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपने marks में सुधार करना चाहता है तो वह फिर से इस एग्जाम में बैठ सकता है
PTET kya hai ?
यह भी एक कार की शैक्षिक पात्रता परीक्षा है ग्रुप से इस परीक्षा का शिक्षकों का चयन करना है
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एनसीटीई द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार केंद्रीय स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए सीटीईटी पास होना अनिवार्य है
CTET के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता
CTET पात्रता 2021 सीबीएसई द्वारा पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए निर्धारित की गई है। मूल आवश्यकता न्यूनतम 50% कुल अंकों और प्रासंगिक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ वरिष्ठ माध्यमिक या स्नातक उत्तीर्ण होना है।
सीटीईटी में बैठनेे के लिए निम्नलिखित व्यक्ति पात्र हैंः
कितनी बार दे सकते है PTET का एग्जाम
उम्मीदवार क्या परीक्षा में कोई सीमा नहीं तय नहीं आप कितनी बार चाहते हैं परीक्षा को दे सकते हैं अगर आप परीक्षा को पास कर लिए हैं तो अगर आप चाहते हैं तो फिरक्या परीक्षा में कोई सीमा नहीं तय नहीं आप कितनी बार चाहते हैं परीक्षा को दे सकते हैं अगर आप परीक्षा को पास कर लिए हैं तो अगर आप चाहते हैं तो फिर फिर से परीक्षा दे सकते हैं आप फिर से परीक्षा दे सकते हैं आप अपने अको मे सुधार कर सकते है
111
कक्षा I-V हेतु शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यताएं:प्राथमिक स्तर
• स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वालेे या उत्तीर्ण ।
Or
• सीनियर सेकेण्ड्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed) के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण।
Or
•सीनियर सेकेण्ड्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा के अन्तिम वर्ष में शामिल होने वाले अथवा उत्तीर्ण ।
कक्षा VI-VIII के लिए शिक्षक बनने हेतु न्यूनतम योग्यताएं: प्रारंभिक स्तर
Teacher बने की न्यूनतम योग्यता
स्ट्रीम में स्नातक डिग्री 2 वर्ष DELEd / BTC परीक्षा उत्तीर्ण प्राथमिक स्तर यूपीटीईटी / सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण
0 टिप्पणियाँ